हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने बंद पड़े मकान में चोरी करने के आरोपी तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। नशे की लत के चलते आरोपी चोरी किया करते थे। आरोपी चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ज्वालापुर में चोरी करने आये थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से जेवरात और चोरी की बाइक बरामद की है। आरोपियों ने बहादराबाद क्षेत्र से बाइक चोरी की थी। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि बीते 18 अप्रैल को तपोवन नगर ज्वालापुर निवासी हेमंद कुमार पुत्र मांगेराम के घर चोरी हो गई थी। हेमंद परिवार के साथ पैतृक गांव करीमपुर नंगली बिजनौर गए थे। घर से हजारों रुपये की नगदी और जेवरात गायब थे। आरोपियों की तलाश में एसएसपी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया था। बुधवार रात बाजार चौकी प्रभारी देवेन्द्र चौहान गश्त करते हुए दुर्गा चौक पहुंचे। जहां उन्होंने संदिग्ध लोगों को रोकना शुरू कर दिया। तभी एक मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि तपोवन नगर में चोरी करने वाले युवक लालपुल की ओर से आने वाले हैं। कुछ देर बाद लाल पुल की तरफ से एक मोटर साइकिल पर तीन युवक आते दिखाई दिए। पुलिस को देख युवक भागने लगे। लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम विशाल जाटव पुत्र धर्म सिह निवासी जाटव बस्ती कस्बा बहादराबाद, सुरज पुत्र बलराम सिह निवासी अतमलपुर बोंगला बहादराबाद और तुषार उर्फ मोनू पुत्र नीरज कुमार निवासी ग्राम बेल्ली थाना बुढाना मुजफ्फरनगर यूपी बताया। आरोपियों ने बताया कि तीनों ने मिलकर चोरी की थी। चोरी में मिली कुछ ज्वेलरी और कुछ नकदी मिली थी जिन्हें उन्होंने आपस में बांट लिया था। आरोपियों के पास से मिली बाइक भी चोरी की थी। आरोपियों ने बहादराबाद से बाइक चोरी की थी। चौकी प्रभारी रेल खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि आरोपियों को नशे की लत है। जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने चोरी की थी। एक आरोपी सूरज सिडकुल से चोरी के मामले में 10 माह की जेल काट कर आया है।