ठगी का आरोपी यूपी से गिरफ्तार
पिथौरागढ़। पुलिस ने ठगी के एक और आरोपी को पकड़ा है। शुक्रवार को पुलिस ने बताया कि गंगोलीहाट पाली निवासी ललित पंत ने बीते छह जून को थाने में तहरीर देकर एक व्यक्ति पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा जन औषधि केंद्र खोलने के नाम पर एक व्यक्ति ने उनसे आंनलाइन 32हजार 240 रुपये ठग लिए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने भादवि की धारा 420, 66डी आईटी एक्ट के तहत मुकदजा दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान बरेली भोजीपुरा निवासी रहीम खां का नाम सामने आया। पुलिस ने बीते रोज आरोपी को यूपी प्रभातनगर से गिरफ्तार किया है। टीम में एसआई दिनेश चंद्र, साइबर सैल प्रभारी प्रियंका इजराल, कांस्टेबल राजकुमार, राहुल रावत, विपिन ओली, मनोज कुमार,गीता पवार शामिल रहे।