बाइक खरीदने की डील कर धोखाधड़ी का आरोप
देहरादून। बाइक खरीदने की डील कर खुड़बुड़ा निवासी व्यक्ति से ठगी हो गई। सुमित गर्ग ने अपनी बुलट बाइक बेचने के लिए ओएलएक्स पर पोस्ट डाली। बीते 12 जनवरी को सुमित की मां घर में थी। तभी शोएब अहमद और कलीम नाम के दो युवक उनके घर में पहुंचे। कहा कि उन्होंने बाइक खरीदने की 1़70 लाख रुपये में डील की है। बीस हजार रुपये देकर टेस्ट ड्राइव करने को कहा। इसके बाद कहा कि वह बाइक को अपने साथ लेकर जा रहा है। लोन को जो किश्ते होंगी, उन्हें जमा कर वह शेष रकम चुका देगा। आरोप है कि इसके बाद से कलीम वह झांसा देता रहा। उसने आधार कार्ड अपने दोस्त शोएब का दिया। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि तहरीर पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।