इन्शोरेंस में निवेश के नाम पर ठगी के आरोपी दिल्ली से पकड़े
पिथौरागढ़। इन्शोरेन्स में निवेश के नाम पर 57 लाख से अधिक की ठगी के दो आरोपियों को एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस व एसओजी की टीम ने दिल्ली से पकड़ा है। पुलिस दोनों आरोपियों को यहां अपने साथ लाई है। सोमवार को एसपी सिंह ने यहां ठगी के दो आरोपियों की दिल्ली से गिरफ्तारी की जानकारी दी। कहा कि मनोज कुमार निवासी खतेड़ा ने एसडीएम पिथौरागढ़ कार्यालय में एक प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें उसने कुछ लोगों पर इन्शोरेन्स में निवेश के नाम पर 57,लाख 53 हजार से अधिक की धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे। राजस्व विभाग में धारा 420 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीत किया गया था। जो बाद में नियमित पुलिस को भेजा गया। एसपी सिंह बताया थानाध्यक्ष जाजरदेवल उपनिरीक्षक मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी को टीम गठित की गई। पुलिस व एसओजी टीम ने साइबर सेल की मदद से मामले में सन्नी कश्यप पुत्र रमेश कश्यप, एम-34 गली 13 ब्रह्मपुरी, थाना न्यू उस्मानपुर दिल्ली व राहुल श्रीवास्तव पुत्र राकेश श्रीवास्तव निवासी सी-240 गली ऩ 12 थाना न्यू उस्मानपुर दिल्ली को शनिवार वहीं से गिरफ्तार किया गया । आरोपियों से दो लैपटप,5 मोबाइल फोन तथा 9 सिम बरामद हुई हैं । दोनों आरोपियों को लेकर पुलिस टीम पकड़कर यहां लाई है।
ये रहे शामिलरू गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जाजरदेवल मदन सिंह बिष्ट,प्रभारी साइबर सेल मनोज पाण्डेय ,प्रभारी एसओजी,सर्विलांस हेम तिवारी,हेड कांस्टेबल एसओजी भूपेन्दर,गोविन्द वर्मा, हेम चन्द्र, कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार,मनोज कुमार, विपिन ओली, कमला तुलेरा रहे।