लैप्रोसी मिशन की जमीन व अस्पताल को खुर्द-बुर्द करने का आरोप
अल्मोड़ा। नगर के करबला स्थित ऐतिहासिक लैप्रोसी मिशन की जमीन व अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर नगर के लोगों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने मिशन व अस्पताल की जमीन को खुर्दबुर्द करने के प्रयास का आरोप लगाया है। ज्ञापन में कहा कि कुष्ठ रोग अस्पताल एवं आश्रम ब्रिटिश कालीन दौर से कुष्ठ रोगियों का इलाज कर उनके व उनके परिवारों को पुर्नवासित कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करता आ रहा है। आरोप लगाया गया है कि मैथोडिस्ट चर्च इन इंडिया ने लैप्रोसी मिशन की ओर से किये जा रहे कुष्ठ उन्मूलन के कार्यों को रोक दिया गया है। बाहर से आने वाले कुष्ठ रोगियों को दवा नहीं दी जा रही है। संस्था के परिसर में खूबसूरत देवदार एवं अन्य हरे पेड़ों को काटने का प्रयास किया जा रहा है और जिन्हें कटान के लिए चिन्हित भी कर लिया गया है। भूमि को खुर्द बुर्द करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों पर ठोस कार्रवाई करने की भी मांग उठाई। ज्ञापन सौंपने वालों में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, संरक्षक डे केयर सेंटर आनंद सिंह बगड़वाल, हेम चंद्र जोशी, एचसी कांडपाल, मथुरादत्त मिश्रा, आनंद बल्लभ जोशी, देवेंद्र कुमार अग्निहोत्री, गिरीश चंद्र जोशी, गजेंद्र सिंह, त्रिलोक सिंह कड़ाकोटी, अध्यक्ष रेडक्रास मनोज सनवाल, ड. जेसी दुर्गापाल, केएस नयाल, पुष्पा कैड़ा, पीसी तिवारी आदि लोग शामिल रहे।