पिथौरागढ़। भुजगड नदी में मलबा डालने पर लोगों ने आक्रोश जताया है। रविवार को स्थानीय निवासी सुंदर सिंह ने बताया कि इन दिनों राया बजेता क्षेत्र में खड़िया का खनन किया जा रहा है। उक्त स्थान तक सड़क न होने पर खनन करने वाले लोग कटिंग कर मार्ग बना रहे हैं। कटिंग के दौरान निकलने वाला मलबा सीधे भुजगड नदी में उडेल जा रहा है। इससे नदी तो दूषित हो ही रही है, साथ ही बड़ी संख्या में मछलियां भी मर गई हैं। उन्होंने प्रशासन से मामला का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।