जाली दस्तावेजों से रकम हड़पने का आरोप
ऋषिकेश। हिमालय अस्पताल के नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विस की मैनेजर ने एक शख्स पर जाली दस्तावेजों के जरिए कंपनी की रकम हड़पने का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह के मुताबिक मैनेजर सुविधा भट्ट की तहरीर पर यह कार्रवाई की गई है। आरोपी पवन पुत्र सतीश भट्ट निवासी सुमनगर, धर्मपुर, देहरादून पर पीड़िता ने फर्जी कागजात का इस्तेमाल कर कंपनी की रकम के गबन का आरोप लगा है। जिसके खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 408, 467 और 468 के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी की धरपकड़ को पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।