निजी भूमि में जबरन सड़क निर्माण करने का लगाया आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : ग्रामीणों ने तहसीलदार सतपुली को ज्ञापन सौंपकर न्याय देने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी निजी भूमि पर जबरन सड़क निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीण हरीश स्वामी, उम्मेद सिंह, सरोजनी देवी, शकुन्तला देवी ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि ग्राम मलेठी में उनकी निजी भूमि पर जबर सड़क निर्माण व जमीन खुर्दबुर्द की जा रही है। उन्होंने 15 दिन के अंदर कार्यवाही न होने की दशा में आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है।