नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार
अल्मोड़ा। सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख से अधिक की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। मामले में शिकायर्ता की ओर से थाना सल्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अजय दत्त उनियाल पुत्र जगदीश उनियाल निवासी झड़गांव सल्ट ने डिदेंस इनक्लेव थाना महेशनगर अंबाला, हरियाणा निवासी चंदन भारद्वाज पुत्र अमृतलाल भारद्वाज के खिलाफ सल्ट थाने में तहरीर दी थी। तहरीर में कहा गया था कि आरोपी ने रेलवे में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर उस से 1 लाख 35 हजार रुपये ठगे हैं। जिसके बाद थाना सल्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष सल्ट ने मामले में अकाउंट एवं अन्य डिटेल जांच कर आरोपी चंदन भारद्वाज को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी ने शिकायतकर्ता से सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर किस्तों में अपने खाते में रुपये जमा करवाए थे। आरोपी के खिलाफ अपराध शाखा, हरियाणा में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी के संबंध में जांच चल रही है। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष सल्ट सुशील कुमार, आरक्षी संजु कुमार व सुरेश चंद्र शामिल रहे।