फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र-दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने का लगाया आरोप
काशीपुर। क्षेत्र में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन का दाखिल खारिज कराने के मामला सामने आया है। पीड़ित की गुहार के बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम अजीतपुर दभौरा मुस्तहकम निवासी दर्शन सिंह ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने बताया कि उसके पिता स्व़ हरनाम सिंह के नाम ग्राम बरखेड़ी में 1़977 हेक्टेयर और ग्राम दभौरा एहतमाली में 0़721 भूमि अभिलेख में दर्ज थी। कहा कि बलविंदर सिंह और राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम बरखेड़ी ने उसके पिता की कूटरचित वसीयत बना ली। इंद्रजीत सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी बरखेड़ी ने षड्यंत्र के तहत बलविंदर और राजेंद्र से मिलकर उसके पिता के जीवित रहते आठ अगस्त 2004 को मृत्यु दिखाकर 28 अगस्त 2004 को मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया। आरोपियों ने कूटरचित वसीयत के आधार पर उसके पिता की सारी जमीन अपने नाम दाखिल खारिज कराकर राजस्व अभिलेखों में 16 जनवरी 2005 को दर्ज करा ली। बताया कि उसने पिता की मृत्यु 25 मई 2005 को हुई। जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र भी ग्राम पंचायत दभौरा मुस्तहकम द्वारा एक अगस्त 2018 को जारी किया गया है।