नियमों को ताक पर रख जेई की परीक्षा कराने का आरोप
हल्द्वानी। ऊर्जा ऑफिसर्स सुपरवाइजर्स एंड स्टाफ एसोसिएशन ने नियमों को ताक पर रखकर अवर अभियंता और लिपिक वर्ग से सहायक लेखाकार के पदों पर परीक्षा कराने का आरोप लगाया है। एसोसिएशन ने परीक्षा को निरस्त कर वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति देने की मांग की है। शनिवार को एसोसिएशन के केन्द्रीय अध्यक्ष डीसी गुरुरानी ने कहा कि विभागीय परीक्षाओं को ऑनलाइन आयोजित कर वर्षों से विभाग में कार्य कर रहे टेक्नीशियन और लिपिक के भविष्य के साथ कुठाराघात किया जा रहा है। उन्होंने परीक्षा आयोजित करने वाली कंपनी को गलत दिशा निर्देश देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, एसोसिएशन के केन्द्रीय अध्यक्ष डीसी गुरुरानी और केन्द्रीय उपाध्यक्ष सतीश जोशी ने ऊर्जा निगम में प्रबंध निदेशक के पद पर मानव संसाधन व वित्तीय संवर्ग के राज्य के प्रति बेहतर समझ रखने वाले मूल निवासियों की नियुक्ति की मांग की है। कहा कि कुछ राज्य विरोधी इंजीनियर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, जांच के डर से ईमानदार उत्तराखंड मूल के अधिकारियों का विरोध कर रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ सीएम और ऊर्जा मंत्री से कार्रवाई की मांग की है।