जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बहुजन समाज पार्टी ने कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत अनुसूचित जाति बाहुल्य वार्ड नं 22 सिम्मलचौड़ में विधायक निधि से निर्मित यात्री शेड निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया है। कहा कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
इस संबध में गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष विकास आर्य की ओर से जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि विधायक निधि से ग्रामीण निर्माण विभाग प्रखंड कोटद्वार द्वारा सिमलचौड़ में निर्मित यात्री शेड के निर्माण में अनियमितता की गई है। कहा कि निर्माण कार्य में सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। यात्री शेड के समक्ष ग्रामीण निर्माण विभाग प्रखंड कोटद्वार द्वारा 4.50 लाख रुपये लागत का बोर्ड लगाया गया है, लेकिन यात्री शेड की हालत दयनीय है। ज्ञापन में उन्होंने जिलाधिकारी से इस तरह हो रहे निर्माण कार्यों की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है और ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।