किशोरी के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार
23 मार्च को धुमाकोट निवासी किशोरी का हुआ था अपहरण
जयन्त प्रतिनिधि।
23 मार्च को धुमाकोट क्षेत्र से किशोरी का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने किशोरी को भी सकुशल बरमद किया है।
धुमाकोट क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति ने पुलिस में अपने बेटी की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी ने बताया कि सर्विलांस से सूचना जुटाने पर पुलिस को किशोरी का अपहरण करने वाले आरोपी की लोकेशन धुमाकोट पटोटयिा डांडा के समीप मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अजय देव को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि किशोरी को सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।