फर्जी दस्तावेज बनाकर बेटी से शादी का आरोप लगाया
हरिद्वार। कनखल क्षेत्र की एक महिला ने एक युवक पर अपनी बेटी से फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर शादी करने का आरोप लगाते हुए कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। कनखल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।क्षेत्र के गांव जमालपुर कलां निवासी सुनीता पत्नी मनोज ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी बेटी शालू की जान पहचान सोमांश पुत्र सुदेश निवासी गांव सलेमपुर महदूद रानीपुर से थी। इसी माह सोमांश उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया, जिसके बाद उसे जानकारी दी कि उसने उसकी बेटी से कोर्ट मैरिज कर ली है। आरोप है कि जब ज्वालापुर तहसील में पहुंचकर कोर्ट मैरिज से जुड़े दस्तावेजों की जांच की तो सामने आया कि सोमांश ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर झूठे दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से शादी की है। आरोप है इस संबंध में जब उसने सोमांश से बात की तो उसने गाली-गलौज करते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि आरोपी युवक, उसके पिता एवं उसके दो दोस्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।