नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार
नैनीताल। नगर में पिछले दिनों नाबालिग से हुए दुष्कर्म के आरोपी को भीमताल पुलिस ने रोहतक हरियाणा से गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि नाबालिग की मां ने 12 अगस्त को तहरीर देकर निपेन्दर राणा (37) पुत्र देवेंदर राणा निवासी बरखेड़ा बसंतपुर उर्फ दयनाथपुर अगवानपुर जिला मुरादाबाद यूपी पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगाया था। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो में केस दर्ज किया गया था। घटना के बाद आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी को दो टीमें रुद्रपुर, मुरादाबाद, मेरठ, रामपुर, अमरोहा किठौर, गाजियाबाद, हापुड़, सोनीपत, पानीपत आदि स्थानों में दाबिश दे रही थी। बीते सोमवार को आरोपी निपेन्दर राणा को रोहतक हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया है। टीम में एसओ रमेश बोहरा, राजेश कुमार, दीपक अरोड़ा, कुंदन कठैत, किशन, अरविंद आदि शामिल रहे।