जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव प्रवेश रावत ने खनन के पट्टे आवंटन करने में लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा कि बंद कमरे में कुछ लोगों को पट्टे आवंटित किए गए हैं। ऐसे में सरकार को भी करोड़ों के राजस्व का नुकसान होगा।
प्रवेश रावत ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की नदियां प्रतिवर्ष सरकार को करोड़ों का राजस्व देती हैं। लेकिन, सोमवार को नियमों को ताक पर रखकर खनन के पट्टे आवंटित किए गए। अधिकारी बंद कमरे में अपने खनन के पट्टा आवंटित कर रहे थे। विरोध करने पर अन्य बोलीदाताओं को बाहर का रास्ता दिख दिया गया। कहा कि खनन पट्टा आवंटित करने के नाम पर खुला भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है। ऐसे में सरकार को पूरे मामले की जांच करवानी चाहिए।