जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार : कालागढ़ टाइगर रिजर्व फारेस्ट वन प्रभाग में कार्य कर रहे एक वन वाचर ने विभाग पर मानदेय का भुगतान न किए जाने का आरोप लगाया। कहा कि वर्ष 2022 के तीन माह का अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है। वन वाचर ने विभाग से शीघ्र ही मानदेय का भुगतान करने की मांग की है।
वन वाचर वीरेंद्र घनसेला ने कहा कि उसने पंद्रह वर्षों से वन विभाग में वाचर के रूप में कार्य किया। लेकिन, इस वर्ष वन दरोगा ने अपने हिसाब से वाचर रख दिए है। जबकि विभाग ने पार्क से सटे गांव के लोगों को वनों में कार्य करने के लिए वरीयता दी गई है। लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने तैड़िया व पांड के युवाओं को हाशिए पर धकेल दिया है। कहा कि फायर सीजन में भी ग्रामीणों ने वन कर्मियों के साथ मिलकर वनों में लगी आग बुझाने का काम किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वह गांव में रहकर ही अपना गुजारा कर रहे है। मानदेय का भुगतान न होने से परिवार का भरण पोषण करना कठिन हो रहा है। उन्होंने मानदेय का भुगतान न होने पर विभाग के उच्चाधिकारियों से गुहार लगाएंगे।