खराब रोडवेज बस संचालित करने का आरोप
चम्पावत। रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के लोहाघाट शाखा अध्यक्ष जगदीश जोशी ने खराब बस संचालित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने व्यवस्था में सुधार की मांग की है। रविवार को रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के शाखा अध्यक्ष ने कहा कि लोहाघाट डिपो के फोरमैन और मैकेनिक मनमानी कर रहे हैं। ये आए दिन चालकों के साथ अभद्रता भी करते हैं। उन्होंने वीडियो जारी कर बताया कि शनिवार को पोंटा साहिब चलने वाली बस संख्या 3202 को उन्होंने तकनीकि खराबी के चलते चलाने से मना कर कार्यशाला में खड़ा कर दिया था। उनका कहना है कि फोरमैन ने दूसरे चालक को धोखे में रख उसी बस को शाम को संचालन के लिए भेज दिया। रुद्रपुर में बस में खराबी आ गई। इसके बाद चालक बस को वापस टनकपुर ले आया। उन्होंने कहा कि डिपो में अधिकतर बसें मानक पूरा कर चुकी हैं। उनका कहना है कि फोरमैन का तबादला करने और अन्य समस्याओं को लेकर सीएम पोर्टल में शिकायत करेंगे।
खराब बस संचालित करने का आरोप गलत है। बस की जांच के बाद ही रूट पर रवाना किया जाता है। खराब बसों को कार्यशाला में खड़ा किया जाता है। वर्तमान में 32 बस अलग-अलग रूट पर चल रही हैं। -नरेंद्र कुमार गौतम, एजीएम, लोहाघाट