नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : थलीसैंण पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गत शुक्रवार को स्थानीय निवासी एक व्यक्ति ने थाना थलीसैंण में शिकायत दर्ज कराई थी।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बीते शुक्रवार को थलीसैंण थाना क्षेत्र के एक स्थानीय निवासी ने थाना थलीसैण में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि एक युवक ने उनकी नाबालिग पुत्री के साथ डरा-धमका कर दुष्कर्म किया है। जिस पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। बताया कि शिकायत मिलते ही थानाध्यक्ष थलीसैंण को तत्काल टीम गठित करते हुए जल्द आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए गए। एसएसपी ने बताया कि शनिवार को पुलिस ने आरोपी को चोरखिंडा रोड थलीसैंण से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में थलीसैंण थानाध्यक्ष सुनील पंवार, महिला उपनिरीक्षक लक्ष्मी जोशी, कांस्टेबल विनोद नेगी, जसवंत सिंह, राकेश गुसांई, मनोज सिंह आदि शामिल रहे।