हरिद्वार। शादी का झांसा देकर विधवा महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को सिडकुल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ गांव निवासी मोनू चौहान के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार, पीड़िता मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली है और सिडकुल क्षेत्र में किराए पर रहकर फैक्ट्री में नौकरी करती है। उसने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पति का काफी समय पहले निधन हो चुका है। पति की मौत के बाद वह सिडकुल में नौकरी करने लगी। करीब एक साल पहले उसकी पहचान आरोपी मोनू चौहान से हुई। बातचीत बढ़ने पर मोनू ने उसे शादी का झांसा देकर विश्वास में लिया और इस बहाने उससे दुष्कर्म किया।