रुद्रपुर(। पुलिस ने किच्छा रुद्रपुर रोड स्थित एमए फ्यूलस और खटीमा के झनकट में गुरुनानक फिलिंग स्टेशन नामक पेट्रोल पंप की लूट में आरोपी को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी पर 2500 रुपये का इनाम रखा था। बीते वर्ष 26 अप्रैल बाइक सवारों ने रुद्रपुर रोड स्थित एमए फ्यूलस पेट्रोल पंप पर चालीस हजार रुपये, मोबाइल व सेल्समैन का पर्स लूट लिया था। जबकि 25 अप्रैल को सवा दस बजे बाइक बदमाशों ने खटीमा झनकट के गुरुनानक फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप से 27 हजार रुपये की लूट की थी। दोनों घटनाओं में शामिल राहुल पुत्र भूप सिंह निवासी अहमदपुर सेक्टर 27 सोनीपत हरियाणा फरार चल रहा था। जबकि उसके साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। बुधवार को पुलिस ने आरोपी राहुल को सोनीपत हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई जयप्रकाश, का. भगवत परिहार, इशाक अहमद और कोतवाली खटीमा के भूपेंद्र रंसवाल रहे।