श्रीनगर गढ़वाल : महिला को झांसा देकर सोने की चेन चुराकर फरार हुए युवक को पुलिस ने बुघाणी रोड से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि श्रीनगर निवासी अनीता रावत ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बीती 17 नवम्बर को बैकुंठ चतुर्दशी मेले में एक अनजान युवक ने अपना फर्जी नाम बताकर उसे झांसा देकर धोखे से उसकी सोने की चेन लेकर फरार हो गया। फरार युवक की महिला और उसके परिजनों ने काफी दिनों तक तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। जिसके बाद उन्होंने कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर पर महिला के साथ धोखाधड़ी करने वाले युवक की सीसीटीवी कैमरों की मदद से सुरागरसी कर 23 वर्षीय हिमांशु नेगी, निवासी बणद्वार, थाना गोपेश्वर, चमोली को महिला की सोने की चेन के साथ बुघाणी रोड श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया। बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ चमोली में पॉक्सो और आईपीसी के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज है। कहा कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। (एजेंसी)