ऋषिकेश। स्वर्गाश्रम में राधाकृष्ण और राम मंदिर में चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस ने मंदिर से चोरी कीमती धातु की मूर्तियां आदि सामान बरामद किया है। पेशी के बाद कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक 15 फरवरी को स्वर्गाश्रम ट्रस्ट प्रबंधक बीके श्रीवास्तव ने तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात ने राधाकृष्ण मंदिर और राम मंदिर का ताला तोड़कर छत्र, मूर्तियां और कंबल चोरी कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अज्ञात की पहचान के प्रयास तेज किए। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में पुलिस टीम को एक संदिग्ध दिखा। धरपकड़ को प्रयास करने के दौरान पुलिस टीम ने उसे गीता भवन घाट से पकड़ लिया। आरोपी की पहचान अजीत उरांव, निवासी ग्राम जनआ, गुमला, झारखंड के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने मंदिर में चोरी की घटना कबूल की। थानाध्यक्ष रवि सैनी ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर पुलिसकर्मियों ने मंदिर से चोरी कीमती धातु की देवी-देवताओं की मूर्ति और कंबल बरामद कर लिया है।