उत्तरकाशी। चिन्यालीसौड़ के नागणी में स्थित माता सुरकण्डा देवी मंदिर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को धरासू पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है। आरोपी से एक चांदी की छत्र, 1180 रुपये की नगदी, एक खुंखरी और एक म्यूजिक सिस्टम बरामद किया। बीते गुरुवार को चिन्यालीसौड़ नागणी निवासी एक व्यक्ति ने थाना धरासू पर आकर नागणी स्थित माता सुरकण्डा देवी मन्दिर में चोरी होने की सूचना दी। उन्होंने बताया कि गत 17 जुलाई को किसी अज्ञात द्वारा मन्दिर का ताला तोड़कर दानपात्र में रखी नगदी तथा चांदी की छत्र चोरी कर लिया गया है। सूचना के आधार पर थाना धरासू में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया। थाना धरासू पुलिस की टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही कर सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुये 24 घण्टे के अंदर चोरी का खुलासा किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को 32 वर्षीय कुशला पुत्र बिशन दास, निवासी पट्टी गमरी, चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी स्वास्थ्य केन्द्र चमियाली से भी लेपटॉप व म्यूजिक सिस्टम चोरी किया था, जहां उसके खिलाफ राजस्व क्षेत्र जसपुर में मुकदमा दर्ज था। आरोपी की निशांदेही पर उसके गांव गमरी से चोरी किया गया म्यूजिक सिस्टम बरामद किया गया। धरासू पुलिस ने बताया कि आरोपी लगातार छोटी-मोटी चोरियों में संलिप्त रहता हैं। आरोपी से राजस्व क्षेत्रों में कई जगहों पर मंदिर और अन्य स्थानों पर चोरी करने की जानकारी मिली है। आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस टीम में शशि राणा, शंकर सिंह, अनिल चौहान, अनिल तोमर थे।