फर्जी आईडी बनाकर लोन लेने का आरोप लगाया
काशीपुर। एक महिला ने अन्य महिला पर बैंक में खाता खुलवाने को दिए कागजातों से फर्जी आईडी बनाकर लोन लेने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार को पूजा गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर दी। कहा उसने एक बैंक में खाता खुलवाने को अपने जरूरी कागजात दिए थे। आरोप लगाया बैंक से उसके कागजात लीक हुए हैं और उस कागजात के माध्यम से बलविंदर कौर नामक महिला ने फर्जी आईडी बनाकर निजी कंपनी से लोन लिया है। पुलिस ने तहरीर के बाद बलविंदर कौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।