काशीपुर। बंद पेपर मिल से स्क्रैप चोरी करने के आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने साक्ष्यों के अभाव में दोषमुक्त कर दिया। मित्तल नगरी थाना हिसार जनपद हिसार हरियाणा निवासी राधेश्याम पुत्र छज्जूराम ने 25 सितंबर, 2017 को कुंडा थाने में रिपोर्ट दी थी कि वह श्याम पेपर मिल में सुरक्षाधिकारी के पद पर तैनात है। पेपर मिल काफी समय से बंद है। जहां सुरक्षा की जिम्मेदारी 20 गार्डों की है। दोपहर करीब एक बजे गनमैन राजेन्द्र सिंह व मुकेश ने मोहल्ला जमुनावाला थाना ठाकुरद्वारा निवासी असरफ उर्फ राकिब पुत्र आबिद को पुरानी मशीन की रिंग बाल्व (लोहा) चोरी कर ले जाते पकड़ लिया। पुलिस ने तहरीर पर राकिब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जांच के बाद कोर्ट में उसके खिलाफ अभियोग पत्र प्रस्तुत किया। वाद का परीक्षण न्यायिक मजिस्ट्रेट विनीत कुमार श्रीवास्तव की अदालत में हुआ। बचाव पक्ष से पैरवी अफसर अली खां ने की। दोनों पक्षों को सुनने और पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के बाद अदालत ने आरोपी को दोषमुक्त कर दिया।