युवती को जान से मारने की धमकी देने का आरोप
चम्पावत। एक पिता ने कुछ लोगों पर उनकी पुत्री को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पिता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सूखीढांग के स्याला गांव निवासी देवी दत्त भट्ट ने छीनीगोठ निवासी दीपक पंत, पवन पंत पुत्र पूर्णानंद पंत और पूर्णानंद पंत पर उनकी बेटी के साथ गाली गलौच करने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने रविवार को पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 323, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि मामले की जांच एसआई जितेंद्र सिंह को सौपी गई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।