रिश्ता दिखाने के बहाने युवती का सौदा करने की कोशिश का आरोप
रुद्रपुर। एक युवती को शादी के लिए रिश्ता दिखाने का झांसा देकर उसका सौदा करने की कोशिश समेत मारपीट करने के आरोप में न्यायालय के आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी निवासी महिला ने दी तहरीर में कहा है कि सितंबर 2022 में हल्द्वानी में ही रहने वाली आशा देवी पत्नी रामकुमार ने उसकी लड़की की शादी के लिए चमेली पत्नी मोर सिंह निवासी रम्पुरा रुद्रपुर के पास एक रिश्ता होने की बात कही। चमेली उसकी मुंहबोली बहन है। उसने बेटी को आशा देवी की बातों पर विश्वास करते हुए रुद्रपुर भेज दिया। आरोप है कि इसके बाद उसकी लड़की घर फटे हुए कपड़ों में पहुंची और उसके शरीर पर काफी चोटें थीं। लड़की ने बताया कि जब वह मौसी के यहां रम्पुरा पहुंची तो उसे एक काफी उम्रदराज व्यक्ति से मिलवाते हुए उससे शादी कराने की बात कही। आरोप था कि इनकार करने पर चमेली और मुंहबोली मौसी, सुनील व चमेली के भतीजे योगेश पुत्र रामकुमार ने एक कमरे में बंद करके मारपीट की। मुंहबोली मौसी किसी से फोन पर बात कर रही थी। वह कह रही थी कि उसने उसे पांच हजार रुपये दिए हैं और बकाया 35 हजार लेकर आओ और लड़की को ले जाओ। वह उस व्यक्ति से कह रही थी कि हमारा सौदा एक लाख रुपये में हुआ है। जब ये लोग उसकी बेटी को उस व्यक्ति के पास ले जा रहे थे तो किसी तरह बेटी वहां से जान बचाकर भागी और अपने घर पहुंची। उसने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस से फरियाद की, लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इस पर उसने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।