जमानत पर छूटा आरोपी अराजकता पर उतारू

Spread the love

– पहले छेड़छाड़, फिर तीन वाहनों को लगाई आग
नैनीताल। दिल्ली में हत्या के मामले में जमानत पर छूटा आरोपी अराजकता पर उतारू है। महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़ की कोशिश के बाद उसने सामिया लेक सिटी के गेट पर खड़ी दो शिक्षिकाओं की स्कूटी समेत तीन वाहनों में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद आरोपी भाग गया। गनीमत रही कि आसपास मौजूद लोगों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।
दिल्ली निवासी रवि यादव काशीपुर रोड स्थित सामिया लेक सिटी में रह रहा है। शनिवार की सुबह वह कॉलोनी के गेट पर बोतल में पेट्रोल लेकर पहुंचा और वाहनों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसमें निजी स्कूल की दो शिक्षिकाओं की स्कूटी और एक बाइक आंशिक रूप से जल गईं। सुरक्षा गार्डों ने विरोध किया तो उनसे मारपीट कर एक गार्ड की वर्दी उतरवा दी। हंगामा होने पर कालोनी के लोग एकत्र हुए तो आरोपी अपनी कार से फरार हो गया।
कालोनी के लोगों का कहना है कि आरोपित पूर्व में रुद्रपुर कोतवाली से तमंचे में जेल जा चुका है। उसने महिला से छेड़छाड़ की और लोगों को तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी दी थी। उनके अपनी हरकतों से पूरे इलाके के लोगों को परेशान कर रखा है। इधर, पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *