उत्तराखंड

अंधाधुंध फायरिंग व जानलेवा हमले का इनामी वांछित आरोपी गिरफ्तार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रपुर(आरएनएस)। पुलिस ने हाईवे पर अंधाधुंध फायरिंग कर जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी व 25 हजार के इनामी वांछित को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 12 बोर का तमंचा भी बरामद हुआ है। विवेचना में गैंग के और साथियों के नाम सामने आए हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। 30 सितंबर की रात किच्छा बाईपास पर ढाबे के पास कार सवारों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। ढाबे के कर्मचारियों व वहां मौजूद कार सवारों ने भागकर अपनी जान बचाई थी। छर्रे लगने से सर्वजीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी तुर्कातिसौर, गुरनाम सिंह पुत्र सतनाम सिंह, सतेंद्र सिंह पुत्र संतोष सिंह, मोहर सिंह निवासी दड़हा घायल हो गए थे। सर्वजीत सिंह को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। ढाबा स्वामी ग्राम दड़हा निवासी सतेंद्र सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था। शनिवार को पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए गठित टीमों ने मुख्य आरोपी सर्वजीत सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी शीशगढ़, बरेली हाल निवासी गढ़ी पट्टी नानकमत्ता को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि मुख्य आरोपी से पूछताछ में ग्राम कनेटी थाना बहेड़ी जिला बरेली यूपी निवासी सतविंदर सिंह उर्फ सोनू कनेटी, ग्राम मकराई निवासी चंचल सिंह उर्फ सोनू गंजा, माधोपुर निवासी जगदीश उर्फ जग्गू पंडित, देवीपुरा खेमपुर थाना बिलासपुर जिला रामपुर यूपी निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी कहलो, पहाड़गंज रुद्रपुर निवासी बलजिंदर सिंह उर्फ बल्ली, राहुल, किच्छा निवासी विजय यादव, रतपुर गांव निवासी गगन रतनपुरिया व तीन-चार अन्य के नाम सामने आए हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। बताया कि आरोपियों का कुल्हाराफार्म में जन्मदिन पार्टी के दौरान दो लोगों से विवाद हो गया था। इसके बाद आरोपी उन्हें मारने की साजिश रचकर असलहों के साथ ढाबे पर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सर्वजीत व उसके साथियों के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट में धारा 147, 148, 149, 506 की बढ़ोत्तरी की गई है। साथ ही सर्वजीत पर धारा 25 (1ख) क आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है। आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है। आरोपी सर्वजीत सिंह पर केलाखेड़ा में भी जानलेवा हमले समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं। एसएसपी ने सर्वजीत पर 25 हजार की इनामी राशि भी घोषित की थी। उसने घटना नशे में की थी। कहा कि गिरोह का अंधाधुंध फायरिंग का इतिहास रहा है। केलाखेड़ा थाने में भी इसी तरह की आपराधिक घटना को अंजाम दिया था। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों पर गैंगस्टर और सम्पत्ति जब्त की कार्रवाई जाएगी। सीओ ओमप्रकाश शर्मा, कोतवाली प्रभारी भूपेंद्र सिंह बृजवाल, एसएसआई हरविंदर कुमार ने नेतृत्व के गठित टीमों में सरकड़ा चौकी इंचार्ज विक्रम सिंह धामी, बलवंत सिंह, तरुण चौधरी, अशोक बोरा, चंद्र प्रकाश शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!