नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : क्षेत्र की एक नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पीड़िता को लगातार ब्लैकमेल भी कर रहा था। जिसके कारण पीड़िता ने आत्महत्या करने का भी प्रयास किया।
पीड़िता के परिवार की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि अंकित बाथम नामक युवक उनकी नाबालिग बेटी को पिछले कई माह से परेशान कर रहा है। यही नहीं आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करते हुए उसे ब्लैकमेल भी किया। जिससे नाबालिग ने आत्महत्या करने का भी प्रयास किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही उसे पुराना फायर स्टेशन के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।