आचार्य ममगाईं ने गांवों में जाकर सुनी जनसमस्याएं

Spread the love

रुद्रप्रयाग। प्रसिद्घ कथा व्यास एवं चारधाम विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं ने अगस्त्यमुनि ब्लक के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर जन समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार से कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
अगस्त्यमुनि ब्लक के नौला, रतूड़ा, कांडा, शिवानंदी, सिमतोली आदि स्थानों का भ्रमण करने के दौरान आचार्य ममगाईं ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। चारधाम सड़क परियोजना के साथ ही रेलवे परियोजना पहाड़ के लिए विकास के नए द्वार खोल रही है। उन्होंने शिवानन्दी- सिमतोली मोटर मार्ग की खराब स्थिति पर जनता के विरोध का सामना भी किया। हालांकि उन्होंने जनता को समझाते हुए तत्काल जिलाधिकारी को सड़क की स्थिति सुधारने को कहा। आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं ने केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी जनता को दी। मौके पर उनके साथ भ्रमण के दौरान संदीप थपलियाल, पूर्व प्रधान राजवीर भण्डारी, प्रधान पुष्कर सिंह भण्डारी, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश भण्डारी, शैलेन्द्र भण्डारी, वन पंचायत सरपंच अमर सिंह नेगी, रेलवे अधिकारी भगवान भण्डारी, देवेन्द्र नेगी, पंचायत मंत्री दीपक उनियाल, वार्ड सदस्य अमित रावत, राजवीर भण्डारी, लक्ष्मी प्रसाद, भजराम थपलियाल, राम सिंह, जयपाल, दीपक, पूर्व प्रधान गजेन्द्र टम्टा, विरेन्द्र कुमार, आलोक, बच्ची लाल, देवेश्वरी देवी, उषा देवी, जसोदा देवी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *