घर के कामकाज व दादी की सेवा करके हासिल किया 21वां स्थान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : द्वारीखाल प्रखंड के डांडामंडी ग्राम की जिया रावत ने हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में 21वां स्थान प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिया की इस सफलता से क्षेत्रीय जनता का बधाई देने के लिए ताता लगा हुआ है। जिया भविष्य में लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण करके प्रदेश व देश के विकास में अपनी भागदारी देना चाहती है।
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासिंज्ञाना की छात्रा जिया रावत ने हाईस्कूल की परीक्षा में 21वां स्थान हासिल किया है। जिया अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों व शिक्षकों को देती है। डांडामंडी ग्राम निवासी संदीप सिंह रावत की लाडली जिया रावत अपने गांव में ही दादी के साथ रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही है। जिया के पिता संदीप सिंह रावत हरिद्वार की एक निजी कंपनी में तैनात है। जिया के पिता के साथ ही उसकी मां भी हरिद्वार में ही रहती है। गांव में अपनी दादी की देखभाल करने के साथ ही जिया का ध्यान अपनी शिक्षा पर भी केंद्रित है। भविष्य में जिया लोक सेवा आयोग की परीक्षा देकर देश सेवा में अपनी भागीदारी देने की तमन्ना रखती है। जिया की मानें तो शिक्षा के लिए सीमित संसाधनों के बावजूद विद्यालय के शिक्षकों की ओर से उसे सहयोग दिया गया है। जिया की शिक्षिका दीप्ति रावत ने बताया कि जिया की गिनती शुरू से ही विद्यालय के होनहार छात्रों के रूप में होती है। अपने घर के काम-काज के बीच दादी की सेवा करने के बाद जिया ने 21वां स्थान हासिल करके मिशाल कायम की है।