रेलवे के मुरादाबाद मंडल में संपूर्ण ब्रॉड गेज नेटवर्क को विद्युतीकरण के साथ हासिल की उपलब्धि
प्रधानमंत्री ने की भारतीय रेल की सराहना
दिल्ली : भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मंडल में संपूर्ण ब्रॉड गेज नेटवर्क को विद्युतीकरण के साथ महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
मुरादाबाद मंडल के छ: जोनल रेलवे (ईसीओआर, एनसीआर, एनईआर, ईआर, एसईआर, डब्ल्यूसीआर) पूर्ण रूप से विद्युतीकृत हुए है। इसके अलावा अत्यधिक उपयोग में आने वाला नेटवर्क (एचयूएन-5), झांसी-मुजफ्फरपुर-कटनी पूर्ण रूप से विद्युतीकृत हो गए है। भारतीय रेलवे ने विद्युतीकरण के मामले में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। उत्तर पूर्व रेलवे के तहत सुभागपुरी-पछपेरवाब्रॉडगेज (बीजी) मार्ग का विद्युतीकरण कार्य पूरा होने के साथ भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश में सभी बीजी मार्गों के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया है। इससे क्षेत्र में रेल संपर्क बेहतर होगा और रेलगाड़ियों की गति में बढ़ोत्तरी होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने रेलवे की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर भारतीय रेलवे की सराहना की। इस उपलब्धि के साथ भारतीय रेलवे ने छ: जोनल रेलवे अर्थात पूर्वी तटीय रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर पूर्व रेलवे, पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे में बीजी मार्गों के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया है। इसके अलावा अत्यधिक उपयोग में आने वाला नेटवर्क (एचयूएन -5), झांसी-मुजफ्फरपुर-कटनी का अब तमक पूर्ण रूप से विद्युतीकरण हो गया है। इससे भटनी-वाराणसी-नैनी(इलाहाबाद)-मानिकपुर-सतना-कटनीऔरछपरा-वाराणसीसहितझांसी-लखनऊ-बाराबंकी-बुढ़वाल,गोंडा-आनंदनगर-गोरखपुर-वाल्मीकिनगर-सुगौली, मुजफ्फरपुर-बछवाड़ा और नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर, सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी। 85 प्रतिशत हिस्से के विद्युतीकरण के साथ भारतीय रेल मिशन 100 प्रतिशत विद्युतीकरण को पूरा करने की दिशा में तेजी से प्रगति कर रहा है। यह विश्व में सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क बन गया है।
फोटो 01