बेगूसराय , बिहार के बेगूसराय जिले में अपराधियों ने एक खौफनाक वारदात को अंजाम देते हुए घर में सो रही एक युवती पर तेजाब फेंक दिया। इस एसिड हमले में युवती बुरी तरह झुलस गई है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हडक़ंप और दहशत का माहौल है।यह सनसनीखेज घटना बखरी नगर परिषद के वार्ड संख्या 23 की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार देर रात करीब 2 बजे, जब युवती अपने घर में सो रही थी, तभी अज्ञात अपराधियों ने कथित तौर पर खिडक़ी से उस पर तेजाब फेंक दिया। चेहरे पर तेज जलन होने पर युवती चीखते हुए नींद से जागी और परिजनों को शक हुआ कि उस पर तेजाब फेंका गया है। परिजनों द्वारा जांच करने पर बिस्तर पर तेजाब के अंश भी मिले।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पीडि़त युवती, जिनकी उम्र 24 साल बताई जा रही है, स्थानीय भाजपा नेता संजय सिंह राठौड़ की बेटी हैं। यह भी कहा जा रहा है कि संजय सिंह राठौड़ भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रह चुके हैं। तेजाब हमले में युवती का चेहरा और बांह गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
युवती के पिता संजय सिंह ने रात में ही घटना की सूचना पुलिस को दे दी थी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। भाजपा के जिलाध्यक्ष ने इस घटना को दुखद बताते हुए प्रशासन से दोषियों की तत्काल पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
फिलहाल, इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी फरार बताए जा रहे हैं और पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। इलाके के लोग इस घटना से सहमे हुए हैं।