एसीपी फाइल डेढ़ साल से सीईओ कार्यालय में धूल फांक रही
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद पौड़ी के अशासकीय विद्यालयों के तैनात शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की एसीपी फाइल पौड़ी मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में डेढ़ साल से धूल फांक रही है। जिस कारण कर्मचारियों को एसीपी का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं। आक्रोशित कर्मचारियों आंदोलन कि चेतावनी दी हैं।
अशासकीय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष दर्शन सिंह रिगोड़ा रावत ने बताया कि आशासकीय विद्यालयों में सेवा दे रहे कर्मचारियों के एसीपी प्रकरण का मामला डेढ़ साल से सीईओ पौड़ी कार्यालय में लंबित पड़े हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि विभागीय अधिकारीयों को कई बार लिखित, मौखिक बताने के बावजूद भी इन प्रकरणों को अधिकारी जानबूज कर लटका रहे हैं। संघ के पदाधिकारीयों ने चेतावनी दी की यदि शीघ्र उन्हें एसीपी का लाभ नहीं मिला तो सीईओ कार्यालय में आंदोलन किया जाएगा। उधर मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र गौड़ ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। शीघ्र कर्मचारियों को एसीपी का लाभ दिया जाएगा।