एक्रो चैंपियनशिप 19 दिसंबर से
नई टिहरी : जिला प्रशासन के सहयोग से जिले का पर्यटन विकास विभाग मंत्रा संस्था के तत्वाधान में आगामी 19 से 23 दिसम्बर तक टिहरी बांध जलाशय कोटी कालोनी में एक्रो वल्र्ड चैंपियनशिप एवं एयरो शो 2024 के आयोजन करने जा रहा है। जिसकी सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। प्रतियोगिता के लिए अब तक 35 विदेशी और 80 देशी पायलटों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसके अलावा पैराग्लाइडिंग को प्रोत्साहन देने के लिए स्थानीय लोग और साहसिक खेलों के शौकीन भी नि शुल्क ऑनलाइन पंजीकरण कर इसका लुत्फ उठा सकते हैं। जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा ने बताया कि प्रतापनगर, नई टिहरी के कुट्ठा और टिहरी झील परिक्षेत्र को पैराग्लाइडिंग डेस्टिनेशन बनाने के लिए शासन-प्रशासन लगातार लंबे समय से कवायद की जा रही है। इसी उद्देश्य से यह चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। विश्व एक्रो प्रतियोगिता के साथ ही भारतीय पायलटों के लिए राष्ट्रीय एसआईवी चैंपियनशिप भी इस दौरान कराई जाएगी। आयोजन को आकर्षक और जनसहभागिता के लिए स्थानीय लोगों और आगंतुकों को निशुल्क टैंडम पैराग्लाइडिंग फ्लाइंग भी प्रतियोगिता के दौरान कराई जाएगी। राणा ने बताया कि मनोरंजन के लिए पैराग्लाइडिंग एयरो शो और बेस जंपिंग का भी प्रदर्शन किया जाएगा। (एजेंसी)