कानूनगो संघ के कार्यबहिष्कार से ठप पडे़ काम-काज
नौ सूत्रीय मांगों को लेकर जारी रहा उत्तराखंड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ का धरना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नौ सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तराखंड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ का धरना पिछले 16 दिन से जारी है। संघ के कार्यबहिष्कार से तहसील में खाता खतौनी नकल, दाखिल खारिज, स्वामित्व योजना सहित कई अन्य कार्य प्रभावित रहे।
मंगलवार को रजिस्ट्रार कानूनगो संघ ने कोटद्वार तहसील में 16वें दिन भी धरना जारी रखा। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि रजिस्ट्रार कानूनगो की हड़ताल के कारण दूर दराज से आये ग्रामीणों के कार्य नही हो पा रहे हैं। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि तहसीलों में नकल खाता खतौनी, दाखिल खारिज, स्वामित्व योजना, निर्वाचन व अन्य कामकाज ठप हो गये हैं, लेकिन फिर भी प्रशासन की ओर से संघ की मांगों पर कोई सकारात्मक कार्यवाही नही की जा रही है। बताया कि लंबित मांगों को लेकर जनपद के सभी रजिस्ट्रार कानूनगो पिछले 16 दिन से पूर्ण कालिक कार्यबहिष्कार पर हैं। लेकिन प्रशासन इस और ध्यान देने को तैयार नही है। जब तब सरकार द्वारा उनकी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर शासनादेश जारी नही किया जाता उनका कार्यबहिष्कार जारी रहेगा। जब तक सरकार मांगों को लेकर सकारात्मकता नहीं दिखाती उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह, कैलाश मंद्रवाल, दीपक वेदवाल, देवकी नंदन नौटियाल, अंकित वर्मा उपस्थित थे।