किसानों के नाम पर अराजकता फैलाने वालों पर हो कार्यवाही
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने किसानों के नाम पर अराजकता फैलाने वालों पर कठोर कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में परिषद ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र पे्रषित किया।
सोमवार को प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में पूर्व सैनिकों ने कहा कि भारत आज विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है। सरकार ने दीपावली के अवसर पर पेट्रोल, डीजल के दामों में कटौती कर आम जनता को राहत दी है। कहा कि केंद्र सरकार को चुनाव से पहले समीक्षा बैठक बुलाकर अराजकता फैलाने वालों पर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए। कहा कि आजादी के लंबे समय बाद देश को नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री मिले है। उन्होनें हरियाणा में सरकार के नेताओं को बंधक बनाये जाने पर रोष प्रकट किया। सरकार को अपने सहयोगियों के सुझाव पर भी विचार करना चाहिए। साथ ही पूर्व सैनिकों ने गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने की भी मांग उठाई। इस मौके पर सीपी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती, वलवान सिंह रावत, उमेद सिंह चौधरी, सूरवीर खेतवाल, जीएस नेगी, हंसवत बिष्ट उपस्थित थे।