गढ़वाल विवि के कार्यवाहक कुलपति प्रो. रौथाण ने कार्यभार ग्रहण किया

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के कार्यवाहक कुलपति प्रो. मनमोहन सिंह रौथाण ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कुलपति का पदभार ग्रहण करने के दौरान शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों सहित छात्र नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। गढ़वाल विवि के कार्यवाहक कुलपति प्रो. एमएमएस रौथाण ने कहा कि विवि में परीक्षाएं समय पर कराने और अल्प समय पर परीक्षाओं का परिणाम घोषित करना उनकी प्राथमिकता में है। कहा कि गढ़वाल विवि के सभी विभाग कम्प्यूटराइज्ड (आईसीटी) से जुड़ें यह उनकी प्राथमिकता में है। कहा कि विवि के सभी विभाग कम्प्यूटराइज्ड होने पर सूचनाओं का आदान प्रदान समय पर हो सकेगा। उन्होंने कहा कि गढ़वाल में रिक्त पड़े पदों को भरे जाने के लिए शिक्षा मंत्रालय से जो भी दिशा-निर्देश आयेंगे उसके तहत आगामी कार्यवाही की जाएगी। बताते चलें कि प्रो. मनमोहन सिंह रौथाण श्रीनगर ऐठाणा के मूल निवासी हैं। उनकी प्राथमिक, सीनियर सेकेंडरी तक की पढ़ाई पौड़ी से ही पूरी हुई। उन्होंने बीएससी गढ़वाल विवि से की है। वहीं प्रो. रौथाण के वीसी कार्यभार ग्रहण पर प्रो. वाईपी रैवानी, नियंता प्रो. बीपी नैथानी, प्रो. दीपक कुमार, महेश प्रसाद डोभाल, कर्मचारी नेता राजेंद्र भंडारी, पुष्कर चौहान, शंकर कठैत आदि मौजूद थे। (एजेेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *