मुंबई,समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी पर औरंगजेब की तारीफ करने का आरोप लगा है. उन्हें सत्र के अंत तक निलंबित कर दिया गया है. मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने प्रस्ताव रखा कि अबू आजमी को उनके विवादित बयान के कारण सत्र के दौरान निलंबित कर दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आजमी के आपत्तिजनक बयान से सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है.इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. सुधीर मुनगंटीवार ने मांग की कि अबू आजमी को न केवल निलंबित किया जाना चाहिए, बल्कि उनकी सदस्यता भी रद्द की जानी चाहिए. सत्र के दौरान अबू आजमी को निलंबित करने के प्रस्ताव को लेकर सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों ने विधानसभा में हंगामा किया.दोनों पक्षों के विधायकों ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जय के नारे लगाए. विपक्षी दलों ने छत्रपति शिवाजी महाराज का कथित अपमान करने वाले महाराष्ट्र के प्रशांत कोरटकर के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की. विधानसभा भवन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने जोरदार नारेबाजी की. विधायक विधानसभा अध्यक्ष के पास एकत्र हो गए और छत्रपति शिवाजी महाराज की जय के नारे लगाते हुए हंगामा किया. बाद में वे हॉल से बाहर निकल गए.
शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. आरोप है कि उन्होंंने विवादित बयान देकर दो समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा की. बता दें कि आजमी ने कथित तौर पर कहा था कि औरंगजेब क्रूर प्रशासक नहीं था और उसने कई मंदिर बनवाए. उन्होंने कहा कि मुगल बादशाह और छत्रपति संभाजी महाराज के बीच लड़ाई राज्य प्रशासन के लिए थी, न कि हिंदू और मुस्लिम के लिए.