अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई : 67 बोतल पकड़ी, चार आरोपी गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में पुलिस की अवैध शराब की जमाखोरी के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। मंगलवार की रात को भी जनपद पुलिस ने विभिन्न स्थानों से 67 बोतल अवैध शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले मामले में कोटद्वार पुलिस मंगलवार रात को क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान फैक्ट्री तिराहा कलालघाटी के पास एक व्यक्ति संदिग्ध हालात में घूमता हुआ दिखाई दिया। तलाशी लेने पर व्यक्ति के पास से 54 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद हुए। वहीं चेकिंग के दौरान जीतपुर कुंभीचौड़ के निकट भी एक व्यक्ति संदिग्ध हालात में जाता हुआ दिखाई दिया। तलाशी लेने पर व्यक्ति के पास से 57 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद हुए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान उत्तम सिंह निवासी झंडीचौड़ पूर्वी व भरत निवासी जीतपुर कुम्भीचौड़ के रूप में हुई।
उधर, लैंसडौन पुलिस ने चेकिंग के दौरान आलोक शाह निवासी वकील महोल्ला लैंसडौन को गांधी चौक के पास से छह बोतल व 48 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। श्रीनगर पुलिस ने भी बुधवार को चेकिंग के दौरान भजन सिंह रावत निवासी ग्राम डांग, थाना श्रीनगर को पंजाब नेशनल बैंक जाने वाली गली के पास से 88 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया।