स्कूल के बाहर घूम रहे मनचलों पर कार्रवाई
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के महिला अपराध और स्कूलों के बाहर घूमने वाले मनचलों पर कार्रवाई के निर्देश के बाद सीपीयू ने मंगलवार को शहर में विशेष अभियान चलाया। स्कूलों के बाहर घूम रहे मनचलों को फटकार लगाकर आठ दोपहिया वाहनों को सीज कर दिया। सात के चालान किए गए हैं। सीपीयू की कार्रवाई से अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। एसपी यातायात पंकज गैरोला के मुताबिक स्कूल-कॉलेजों के आसपास लगातार मनचलों के घूमने और हुडदंगबाजी करने की शिकायत मिल रही थी। इस संबंध में एसएसपी की ओर से कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में मंगलवार को सीपीयू की टीम ने विशेष अभियान चलाते हुए मनचलों और हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई की गई।