श्रीनगर गढ़वाल : सार्वजनिक स्थलों एवं तीर्थ क्षेत्रों में शांति, सुरक्षा और मर्यादा बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन मर्यादा के तहत पुलिस ने एनआईटी के पास शोर-शराबा, अभद्र व्यवहार और हुड़दंग करते पाए गए सात युवकों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार श्रीनगर क्षेत्रांतर्गत एनआईटी के समीप कुछ लोग आपसी शोर-शराबा व अभद्र व्यवहार कर रहे थे, जिससे आसपास के क्षेत्र में शांति भंग होने और अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पहले युवकों से शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन निर्देशों का पालन न किए जाने पर उनके खिलाफ कानून कार्रवाई की गई और सात युवकों को हिरासत में लिया गया, जिनमें मोनू खान, कृष्णा, अनिल, शर्मा कुमार, साहिल, शौकिन और जाहिद शामिल हैं। (एजेंसी)