हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ की कार्रवाई
जयन्त प्रतिनिधि।
जनपद पुलिस की ओर से “मिशन मर्यादा” के तहत धार्मिक/पर्यटक स्थलों पर हुड़दंग मचाने वाले 1,908 व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई।
धार्मिक स्थलों पर व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से “मिशन मर्यादा” चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि धार्मिक व पर्यटक स्थलों में हुड़दंग करने वाले, गंदगी करने वाले तथा मादक पदार्थों का सेवन कर लोक शान्ति को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत जिले के विभिन्न स्थानों पर व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।