प्रमोशन से जुड़े प्रकरण के निस्तारण को शासन स्तर पर हरकत

Spread the love

देहरादून। विभागों में प्रमोशन के खाली पड़े पदों को भरने को लेकर शासन स्तर पर भी हरकत शुरू हो गई है। अपर मुख्य सचिव कार्मिक आनंद बर्द्धन ने 24 मई को शासन में बैठक बुलाई है। मंगलवार को इसके आदेश जारी किए गए। बैठक में एकल पद धारक कर्मचारियों की समस्याओं और उच्च शिक्षा विभाग में कार्यरत प्रयोगशाला सहायकों समेत अन्य संवर्गों के प्रमोशन से जुड़े प्रकरणों के निस्तारण पर चर्चा होगी। अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने विभागीय सचिवों, विभागाध्यक्षों को बैठक में पूरी तैयारी के साथ पहुंचने के निर्देश दिए। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश प्रवक्ता आरपी जोशी ने बताया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद लगातार एकल पद धारक कार्मिकों की समस्याओं के निस्तारण को दबाव बना रहा है। उच्च शिक्षा विभाग में कार्यरत प्रयोगशाला सहायक और विभिन्न विभागों में कार्यरत स्टोर कीपर संवर्ग की पदोन्नति सुनिश्चित किए जाने की मांग की जा रही है। अध्यक्ष अरुण पांडे और महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि पहले ये बैठक आठ मई को होनी थी, जो अब 24 मई को बुलाई गई है। बैठक में परिषद के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। कहा कि सिंचाई विभाग के कार्य पर्यवेक्षकों की समस्या को पहले भी अपर मुख्य सचिव के समक्ष रखा गया है। इन संवर्ग में भी पदोन्नति के किसी अवसर की व्यवस्था वर्तमान में नहीं हैं। यह संवर्ग भी एकल पदधारकों की श्रेणीं में आता है। ऐसे में वाहन चालकों की भांति स्टाफिंग पैटर्न का लाभ दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *