यात्रियों से मनमाना किराया वसूला तो कार्रवाई
चमोली। चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों से टैक्सी चालकों द्वारा मनमाना किराया नहीं लिये जाने के सखघ््त निर्देश दिये गये हैं। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले टैक्सी चालकों के विरुद्घ पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही भी जायेगी। यात्रियों से मनमाना किराया लिये जाने की शिकायत पर चमोली पुलिस सख्त हुयी हैं। श्री बदरीनाथ दर्शन के लिए आए यात्रियों से टैक्सी चालकों द्वारा मनमाना किराया वसूले जाने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देशन में यातायात निरीक्षक चमोली प्रवीण आलोक ने टैक्सी चालकों से वार्तालाप कर किसी भी दशा में क्षमता से अधिक सवारी ना ले जाने, निर्धारित मूल्य से अधिक किराया नहीं वसूलने, शराब पीकर वाहन ना चलाने,सख्ती से यातायात नियमों का पालन करने के लिए टैक्सी संचालकों, चालकों को निर्देशित किया गया। निरीक्षक यातायात द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले टैक्सी चालकों के विरुद्घ वैधानिक कार्यवाही करने की चेतावनी दी गयी।