हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने जुआ, सट्टा और अवैध शराब तस्करी में लिप्त दो महिलाओं समेत नौ अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई की है। सभी आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं और जमानत पर बाहर आने के बाद फिर से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हो गए थे। जिलेभर में समाज विरोधी, पेशेवर और अभ्यस्त अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र में सक्रिय नौ ऐसे अपराधियों को चिन्हित किया, जो लगातार अवैध शराब तस्करी, जुआ सट्टा की खाईबाड़ी में लिप्त थे और क्षेत्रीय जनता को डराने-धमकाने का काम कर रहे थे।