बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर 14 मकान मालिकों पर कार्रवाई
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिलेभर में पुलिस की ओर से बाहरी और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान को सत्यापन अभियान जारी है। शनिवार को अभियान के तहत पुलिस ने बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर 14 मकान मालिकों पर चालानी कार्रवाई की। इस पर 35 हजार रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया।
शनिवार को पुलिस ने अल्मोड़ा, द्वाराहाट, दन्या आदि क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान बिना किरायेदार रखने पर अल्मोड़ा में 07, द्वाराहाट में पांच और चौखुटिया में दो मकान मालिकों पर कार्रवाई की गई। साथ ही 278 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कराया गया।