नियमों के उल्लंघन पर अक्तूबर में अब तक 598 लोगों पर कार्रवाई
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस का मिशन मर्यादा, इवनिंग स्टर्म के तहत अभियान जारी है। जिलेभर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अक्तूबर में अब तक नियमों का उल्लंघन करने पर 598 लोगों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने 02 लाख 88 हजार 800 रुपये का जुर्माना वसूला है। एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देशन पर इन दिनों जिलेभर में पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। नियमों के उल्लंघन में कुल 598 लोगों पर कार्रवाई कर 02 लाख 88 हजार 800 रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला। पुलिस ने कोटपा एक्ट के तहत 20, पुलिस अधिनियम में 117, एमवी एक्ट में 461, कुल 598 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 06 वाहनों को सीज किया गया। पुलिस की इंटरसेप्टर टीम भी जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है। एसएसपी ने कहा कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी।